तू है अद्भुत परमेश्वर, तू है अद्भुत परमेश्वर,
तेरे जैसा कोई नहीं-२,
तू है अद्भुत परमेश्वर ।
१. प्यार मुझसे इतना किया, मुझे पापी को चुन लिया,
सीने से लगाया तू ने अपने,
मेरे सब दोष दूर किया ।
तू है दयालु परमेश्वर, तू है कृपालु परमेश्वर-२
२. सुन्य बना -, खुद को दिन किया -,
मनुष्य बनकर वो प्रगट हुआ,
आज्ञा मानी उसने परमेश्वर की,
मृत्यु सहली उसने कृश की । तू है अद्भुत परमेश्वर, तू है अद्भुत परमेश्वर
३. स्वगण में-, पृथ्वी पर-, और पृथ्वी के नीचे,
हर एक जुबान अींगीकार करे,
हर एक घुटना टिके ।
तू है महान परमेश्वर, तू है महान परमेश्वर